भागलपुर, सितम्बर 6 -- प्रस्तुति: उपेन्द्र कुमार यादव सिमुलतला के खावाटांड से प्रस्तावित बिहार सैन्य पुलिस (बीएमपी)-10 मुख्यालय को बांका में स्थानांतरित करने के फैसले से स्थानीय लोगों में गहरी नाराजगी है। ग्रामीणों और बुद्धिजीवियों का कहना है कि यह निर्णय सिमुलतला के विकास के लिए बड़ा झटका है और यहां की जनता की वर्षों पुरानी उम्मीदों को तोड़ने वाला कदम है। वे मानते हैं कि बीएमपी-10 की स्थापना से सिमुलतला को रोजगार, कारोबार और बुनियादी ढांचे में प्रगति मिल सकती थी। लेकिन मुख्यालय को बांका भेज देने से क्षेत्र के विकास के अवसर छिन गए। लोगों का कहना है कि यह ऐसा ही है जैसे भरपूर सजी थाली सामने रखकर छीन ली जाए, जिससे वे अपमानित महसूस कर रहे हैं। सिमुलतला के खावाटांड से बिहार सैन्य पुलिस (बीएमपी)- 10 मुख्यालय को हटाकर बांका स्थानांतरित किए जाने ...