भागलपुर, दिसम्बर 31 -- - प्रस्तुति : अरुण बोहरा झाझा नगर परिषद क्षेत्र आज भी बुनियादी सुविधाओं से वंचित है। शहर में न पर्याप्त पार्किंग की व्यवस्था है, न ही कोई कायदे का पार्क। मनोरंजन और सुकून के कुछ पल बिताने के लिए भी यहां कोई पर्यटन स्थल या पिकनिक स्पॉट नहीं है। ऐसे में शहरी और विशेषकर युवा यह सवाल उठाते हैं - जाएं तो जाएं कहां! शहर के पास मौजूद यक्षराज स्थान प्राकृतिक सौंदर्य और पर्यटन की अपार संभावनाओं से भरा है, लेकिन विभागीय उपेक्षा का शिकार बना हुआ है। झाझा रेलवे स्टेशन के समीप पहाड़ियों और हरियाली के बीच स्थित यह रमणीय स्थल पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग की जिम्मेदारी में आता है, पर विभाग ने अब तक इसे विकसित या सजाने की दिशा में कोई ठोस पहल नहीं की है। यक्षराज स्थान का समुचित विकास हो तो यह न केवल झाझा का आकर्षण केंद्र ब...