भागलपुर, सितम्बर 14 -- प्रस्तुति : सुभाष कुमार पांडेय सिकंदरा चौक का गोलंबर महीनों से क्षतिग्रस्त होने के कारण लोगों और बड़े वाहन चालकों को लगातार परेशानी झेलनी पड़ रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि चौक पर अतिक्रमण और सड़क सिकुड़ने से स्थिति दिन-ब-दिन बिगड़ती जा रही है। बाजार की सड़कों पर दुकानदारों द्वारा सामान आगे रखे जाने से राहगीरों की मुश्किलें और बढ़ गई हैं। हालत यह है कि दुकान के आगे दुकान बनाकर बिक्री होती है। नतीजतन चौक के पास जब दो बड़े वाहन आमने-सामने आ जाते हैं तो घंटों जाम की समस्या बन जाती है और आम लोगों को भारी मशक्कत करनी पड़ती है। नगर प्रशासन केवल खानापूर्ति करता दिखता है, जबकि अतिक्रमण का खामियाजा स्थानीय पुलिस और जनता दोनों को भुगतना पड़ रहा है। जमुई, लखीसराय, शेखपुरा और नवादा जिलों को जोड़ने वाला सिकंदरा मुख्य चौक आज ...