भागलपुर, सितम्बर 2 -- प्रस्तुति : राजीव कौशिक जिले का चकाई प्रखंड खनिज संपदा से समृद्ध है। यहां चुना पत्थर, अबरख, कोयला, बैरलियम, यूरेनियम समेत कई कीमती खनिजों का भंडार बताया जाता है। विशेषज्ञों का मानना है कि यदि इन खनिजों का वैज्ञानिक दोहन किया जाए तो न केवल इस क्षेत्र की तस्वीर बदलेगी, बल्कि प्रदेश की अर्थव्यवस्था भी मजबूत होगी। स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर सरकार प्राथमिकता के साथ खनिज संपदाओं के उपयोग की दिशा में कदम उठाए तो युवाओं को रोजगार के लिए अन्य प्रदेशों में पलायन नहीं करना पड़ेगा। रोजगार और उद्योग-धंधों के अवसर बढ़ने से यहां खुशहाली आएगी और प्रदेश की आय में भी बढ़ोतरी होगी। जिले का चकाई प्रखंड युवाओं की भारी संख्या वाला इलाका है, लेकिन रोजगार की कमी के कारण यहां के युवा लगातार पलायन कर रहे हैं। सरकार की ओर से कई योजनाएं सं...