भागलपुर, दिसम्बर 25 -- - प्रस्तुति : राकेश कुमार सिंह बरहट प्रखंड का कुकुरझप डैम अब पिकनिक स्पॉट के रूप में लोगों की पहली पसंद बनता जा रहा है। प्रतिदिन दर्जनों पर्यटक यहां पहुंचकर प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद लेते हैं। तीन ओर से पहाड़ों और हरियाली से घिरा यह इलाका पर्यटन की असीम संभावनाओं से भरा है। यदि इसे पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाए तो सैकड़ों लोगों को रोजगार मिल सकता है। मत्स्य विभाग की जलाशय मास्की योजना के तहत डैम में केज विधि से बड़े स्तर पर मछली पालन हो रहा है, जिससे आसपास के करीब 50 लोगों को रोजगार मिला है। इस पहल ने लोगों में उत्साह भर दिया है। कुकुरझप डैम को पर्यटन स्थल घोषित करने की मांग स्थानीय निवासी वर्षों से करते आ रहे हैं। उचित योजना और प्रशासनिक पहल से यह डैम न केवल रोजगार का बड़ा केंद्र बनेगा, बल्कि जिले का प्रमुख...