भागलपुर, जुलाई 16 -- प्रस्तुति: राकेश सिन्हा जमुई जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र के बटिया स्थित बाबा झुमराज मंदिर में हर लोग भक्तों की भीड़ जुटती है। यहां सप्ताह में तीन दिन हजारों लोगों की भीड़ जुटती है। महीने में 1.50 लाख से अधिक श्रद्धालु मत्था टेकने आते हैं। इलाके के लोगों की मांग है की मंदिर को पर्यटन स्थल के रुप में विकसित किया जाए। इसके साथ ही यहां पर बिजली, पानी, सड़क के अलावा सरकारी दुकानों की व्यवस्था की जाए। हिन्दुस्तान संवाद में यहां के लोगों ने कहा कि पर्यटना स्थल बनने पर यहां भक्तों को और भीड़ बढ़ेगी, जो क्षेत्र के विकास में सहायक होगा। प्रकृति के गोद में बिराजमान बाबा झुमराज स्थान को अगर पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने का सपना इलाके के लोग लंबे अरसे से संजोए हैं। बाबा झुमराज स्थान एक अलग पहचान कायम कर सकती है। राष्ट्रीय उच्...