भागलपुर, जुलाई 14 -- बोले जमुई: पंचायत भवन में नहीं बनता प्रमाण पत्र, 25 किलोमीटर तय करनी होती है दूरी पंचायत भवन में ग्रमीणों की सुविधा्ओं के लिए सरकार की ओर से सभी तरह से प्रमाण पत्र बनाने का प्रावधान था। प्रशासनिक उदासीनता के कारण पंचायत भवन में यह सुविधाएं नहीं मिल रही हैं। नतीजतन लोगों को 25 किलोमीटर दूर तय करके प्रमाण पत्र बनवाने जाना होता है। सिमुलतला थाना क्षेत्र अंतर्गत कनौदी, खुरंडा, टेलवा एवं कल्याणपुर पंचायत है।कनौदी में पंचायत भवन चार साल पहले बन गया था। टेलवा पंचायत में पंचायत सरकार भवन चार वर्षों से निर्माणाधीन है। जो भवन तैयार है वहां आवासीय, जाति , आय, वृद्धावस्था, विधवा, दिव्यांगता एवं लक्ष्मीबाई पेंशन, जमीन का रसीद काटने अथवा दाखिल खारिज की सुविधा नहीं मिलती है। गांव के लोगों हिन्दुस्तान संवाद में मांग की है कि पंचायत भ...