भागलपुर, सितम्बर 21 -- झाझा के लोगों की परेशानी रेल नगरी झाझा ब्रिटिश काल में बसी इस नगरी के कारोबारी जाम से परेशान है। जाम के कारण इनका व्यवसाय भी काफी प्रभावित हो रहा है। कई बार जाम को लेकर व्यवायी मुखर हुए लेकिन कोई हल नहीं निकल सका। वैसे झाझा मुख्य बाजार होकर ही अधिकांश टोटो स्टेशन तक पहुंचता है। दिन में जब भी इस मार्ग होकर गुजरे और जाम से जूझना नहीं पड़े ऐसा कभी नहीं होता है। बाजार करने आए लोगों को भी अपने वाहन खड़ा करने के लिए स्थान ढूंढना पड़ता है। प्रस्तुति: अरूण बोहरा झाझा नगर में जाम की वजह से ग्राहक दुकानों तक नहीं पहुंच पा रहे हैं, जिससे व्यापार में कमी आई है और ग्राहक भी देर तक रुकने के बजाय जल्द लौट जाते हैं। जाम और संकरी सड़कों के कारण ग्राहक दुकानों तक पहुंचने से बचते हैं, जिससे बिक्री कम हो रही है। दुकानों और मॉल के सामने ई-र...