भागलपुर, जुलाई 14 -- सड़कें शहर से लेकर गांव तक विकास की लाइफ लाइन होती है। सड़क ही इस बात का तस्दीक करती है कि विकास किस हद तक हुआ है। स़ड़कें ना हो तो जीवन कितना कठिन होगा इसका अंदाजा लगाया जा सकता है। जी हां, जमुई के 70 गांव में सड़क नहीं है। वजह यह है कि यह गांव वन क्षेत्र से घिरे हैं और वन विभाग सड़क बनाने की परमिशन नहीं देता। गांव के लोगों को प्रखंड और मुख्यालय आने में काफी परेशानी होती है। बीमार पड़ने पर आज भी इन गांव में एंबुलेंस नहीं जाती है। खटिया पर लेकर मुख्य सड़क तक मरीज को लाना पड़ता है। यह 70 गांव जिले के बरहट प्रखंड, खैरा प्रखंड, लक्ष्मीपुर प्रखंड, सिकंदरा प्रखंड, अलीगंज प्रखंड के गांव हैं। सड़क नहीं रहने के कारण बरसात के दिनों में और परेशानी बढ़ जाती है। गांव के लोगों का कहना है की हम लोगों के गांव में शादी विवाह करना लोग नहीं ...