जमशेदपुर, जुलाई 14 -- शहर में सड़कों की दशा खोद-खोदकर खराब कर दी गई हैं। कहीं सरकारी विभागों की लापरवाही के कारण सड़कें खराब हो रही हैं तो कहीं जनप्रतिनिधियों की उदासीनता से। इससे एक तरफ राजस्व का नुकसान हो रहा है तो दूसरी ओर लोगों की परेशानी बढ़ रही है। गोविंदपुर से परसूडीह जाने वाली सड़क कहीं से भी चलने लायक नहीं रह गई है। यहां रहने वाले लोगों ने हिन्दुस्तान को अपनी समस्या बताई और समाधान की गुहार भी लगाई। परसूडीह से गोविंदपुर तक इस सड़क की लंबाई करीब 5 किलोमीटर है। यह शायद ही कहीं थोड़ी ठीक नजर आए, अन्यथा पूरे रोड में जहां-तहां गड्ढे ही गड्ढे हैं। अगर इन गड्ढों को गिना जाए तो पूरा दिन निकल जाएगा। कई जगह तो इतने बड़े गड्ढे हैं कि अगर वाहन चलाते समय सतर्क नहीं रहे तो गिरना निश्चित है। स्थानीय लोग सड़क के गड्ढों से काफी परेशान हैं। इस क्षे...