गोरखपुर, अगस्त 22 -- गोरखपुर। मुख्य संवाददाता। गोरखपुर नगर निगम ने महानगर में निराश्रित कुत्तों की संख्या नियंत्रित करने और रैबीज से सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए व्यापक एनिमल बर्थ कंट्रोल-एंटी रैबीज वैक्सीनेशन अभियान जल्द शुरू करेगा। इसके लिए 12,000 आवारा कुत्तों की नसबंदी और टीकाकरण का वार्षिक लक्ष्य निर्धारित है। योजना की जिम्मेदारी चयनित संस्था को दी जाएगी जो पशु चिकित्सकों, पेरावेट्स और कैचर्स की टीम के साथ इस कार्य को अंजाम देगी। इसके लिए नगर निगम ने रिक्वेस्ट फार प्रपोजल (आरएफपी) जारी किया है। अनुभवी एनजीओ या ट्रस्ट चयन के लिए 02 सितंबर तक आवेदन कर सकेंगे। 03 सितंबर का तकनीकी निविदा खोली जाएगी। आप के अपने अखबार हिन्दुस्तान ने 14 अगस्त के बोले गोरखपुर की कड़ी में, 'कुत्तों के आतंक का कब होगा अंत शीर्षक से खबर प्रकाशित किया था। जिसका...