गोंडा, जनवरी 14 -- समस्याओं के त्वरित निस्तारण करने के लिए सभी प्रशासनिक अधिकारियों को शासन से आदेश जारी किया गया है। इसके तहत प्रशासनिक अधिकारियों को सुबह 10 से 12 बजे तक जनता की समस्याओं को सुनना है। जिसके तहत आईजी, कमिश्नर के साथ ही डीएम व एसपी निर्धारित समय पर अपने कार्यालय में बैठकर सुनवाई करते हैं। गोण्डा। जिले में छोटी-छोटी समस्याओं के समाधान और सुविधाओं के लिए लोगों को गांव से कलेक्ट्रेट और एसपी कार्यालय तक का सफर करने को मजबूर होना पड़ रहा है। छोटे स्तर पर समस्या का समाधान न होने के कारण उन्हें बड़े अफसरों की चौखट पर दस्तक देनी पड़ती है। इसलिए कमिश्नर, आईजी व डीएम व एसपी के यहां प्रतिदिन भीड़ उमड़ी रहती है। राहत की आस में जनसुनवाई में हर सप्ताह फरियादियों की भीड़ इस वजह से भी बढ़ रही है कि उनकी समस्याओं को अधिकारी गंभीरता से सुनकर...