गोंडा, दिसम्बर 26 -- लखनऊ-गोंडा रेल मार्ग पर जिले का प्रमुख स्टेशन करनैलगंज है। प्रमुख तहसील होने के बाद दो विधानसभा क्षेत्र भी इसी के अंतर्गत आते हैं। राजधानी लखनऊ के लिए जाने के लिए हाईवे पर करनैलगंज क्षेत्र में ही दो रेलवे क्रॉसिंग हैं। कटरा शहबाजपुर और जहांगिरवा स्थित रेलवे क्रॉसिंग पर रोजाना घंटों रुकना राहगीरों की नियति बन चुकी है। गोण्डा। लखनऊ-गोण्डा रेलमार्ग पर स्थित जिले के करनैलगंज क्षेत्र में पड़ने वाली पांच रेलवे क्रॉसिंगे अब राहगीरों के जी का जंजाल बन चुकी हैं। सुबह हो या शाम क्रॉसिंग पर जाम में फंसना लोगों की नियति बन चुकी है। इस रेलमार्ग से होकर रोजाना यात्री ट्रेनों के साथ बड़ी संख्या में मालगड़ियां भी गुजारी जाती है। इससे गेट बंद होते ही जाम लग जाता है। जाम की समस्या वाली इन रेलवे क्रासिंगों में जंहगिरवा रेलवे क्रासिंग, कटरा...