गोंडा, सितम्बर 9 -- जिले की सड़कें रोजाना कहीं न कहीं खून से लाल हो रही हैं। इन हादसों के बाद पीड़ित परिवारों को ताउम्र अपनी अजीजों को खोने का दंश भुगतना पड़ता है। बीते दिनों जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुए हादसों में पांच लोगों ने दम तोड़ दिया था। हाल के दिनों में शहर के सरकुलर रोड पर ट्रक की चपेट में आकर दो लोगों की मौत हो चुकी है। गोण्डा। जिले में पिछले अगस्त माह के पहले सप्ताह में ही इटियाथोक थाना क्षेत्र में बेलवा बहुता के रेहरा मजरे में नहर बोलेरो पलटने से एक ही परिवार के 10 लोगों समेत एक दर्जन जिंदगियां असमय काल का शिकार बन गई थीं। इसके बाद घटना स्थल पर संकेतक बोर्ड, रिफलेक्टर व गति अवरोधक बना दिया। इसके अलावा जिले में कई स्थान हैं जहां हमेशा हादसे होते रहते हैं। इस वर्ष अगस्त माह तक 310 दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। इसमें 207 लोग...