गोंडा, सितम्बर 5 -- ग्रामीण क्षेत्रों में बारिश और जलभराव की वजह से अधिकांश सड़क की पटरियां बह गई हैं। ग्रामीण क्षेत्रों को छोड़िए जिले में मुख्य मार्गों पर सड़कों पर गड्ढे हो गए हैं। मसलन जिला मुख्यालय से उतरौला को जाने वाला मार्ग कुछ माह पहले पैच वर्क के बाद दोबारा टूट गया है। गोण्डा। जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में बारिश के दिनों में सड़क टूटने और पटरी के बहने की समस्याएं अक्सर आती हैं। सड़क की पटरियां बारिश होने पर बह जाती हैं इसकी वजह से लोगों को समस्याओं से जूझना पड़ता है। जबकि जिम्मेदार इसको लेकर बेखबर रहते हैं। कई बार इसकी वजह से हादसे भी हो जाते हैं। सदर तहसील क्षेत्र के रुपईडीह ब्लॉक में एक दर्जन से अधिक सड़कों की स्थिति बदहाल बताई जा रही है। इन्हीं बदहाल सड़कों से होकर सैकड़ों लोगों का प्रतिदिन ब्लॉक, अस्पताल और जिला मुख्यालय आना...