गोंडा, जुलाई 13 -- जिले में महंगे खाद, बीज और सिंचाई करने के बाद उपजाई सब्जी की फसल को उचित बाजार नहीं मिल रहा है। इससे सब्जी उत्पादन में कमी आ रही है। गोण्डा। सब्जी बोने वाले किसानों के सामने हर सीजन में बाजार न होना एक बड़ी समस्या बनती है। आमतौर पर शहर से दूर दराज क्षेत्रों में सब्जियों की खेती हो रही है। परिवहन की व्यवस्था बेहतर नहीं होने से किसानों को बाजार तक उत्पाद पहुंचाने में मुश्किलें आती है। हिन्दुस्तान के बोले गोण्डा मुहिम में वजीरगंज के किसानों ने कहा कि मंडी में अच्छा भाव नहीं मिला तो किसानों को लागत भी निकालनी मुश्किल हो जा रही है। किसानों का कहना है कि सब्जियों को स्टॉक करने के लिए मंडी के आसपास मुफ्त या कम दामों में सुविधा उपलब्ध कराई जाए। इससे अच्छे भाव में उनकी बिक्री हो सकेगी। कृषि जानकारों का मानना है कि खेत से बाजार त...