गोंडा, जून 11 -- गरीबों को पक्की छत मुहैया कराने के लिए केंद्र और राज्य सरकार की ओर से क्रमश: प्रधानमंत्री आवास योजना और मुख्यमंत्री आवास योजना चलाई जा रही है। दोनों योजनाओं के तहत जिले के हजारों परिवारों का पक्की छत का सपना साकार हो चुका है। सरकार की तमाम कोशिशों के बाद तमाम जरूरतमंद परिवार ऐसे हैं जिन्हें पीएम या सीएम आवास योजना के तहत मकान मिलने का इंतजार है। आवास पाने के लिए अफसरों से लेकर जनप्रतिधि तक गुहार लगाते देखे जा सकते हैं। अफसरों के मुताबिक पिछले वित्त वर्ष में आवंटित करीब 4600 सीएम आवासों का निर्माण कार्य चल रहा है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 700 आवासों का लाभ अल्पसंख्यक वर्ग के पात्र लाभार्थियों को दिया गया है। हिन्दुस्तान की ओर से आयोजित चौपाल में लोगों ने जल्द से जल्द आवास दिए जाने की मांग उठाई। गोण्डा। जिले की 1192 ग...