गाजीपुर, सितम्बर 19 -- गाजीपुर। शहर की गौतमबुद्ध नगर कॉलोनी में ज्यादातर लोग इस उम्मीद में यहां बसे कि रेलवे स्टेशन के पास होने से उन्हें जरूरी बुनियादी सुविधाएं मिलने लगेंगी, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। बाशिंदे रोज ही समस्याएं झेलते हुए दिन गुजार रहे हैं। यहां के ज्यादातर लोग सरकारी विभागों में कार्यरत रहे हैं और हैं भी। उन्हें यह लगा था कि सरकारी महकमे में रहने का लाभ मिलेगा, लेकिन एक दशक बाद भी हालात नहीं बदले। रास्ते कच्चे हैं, पेयजल की सुविधा नहीं है। मच्छरों का भी प्रकोप बना हुआ है। गरपाालिका के वार्ड नंबर-सात में बसी गौतम बुद्ध नगर कॉलोनी में 11 सौ से अधिक आबादी निवास करती है। यहां पेयजल के कनेक्शन पूरे नहीं किए गए हैं। आधा-अधूरा काम हुआ है। नालियों का निर्माण न होने से बाशिंदे खुद के इंतजाम से काम चला रहे हैं। एक- दो बिजली के खंभे देकर वि...