पटना, सितम्बर 22 -- बांकेबाजार प्रखंड के सैफगंज पुल के रास्ते आंजन मोड़ से परसावांखुर्द व पननियां पंचायत को जोड़ने वाली सड़क जर्जर है। आवागमन को सुगम बनाने को लेकर सड़क का निर्माण नहीं कराया जा रहा है। इस क्षेत्र में रहने वाले लोगों में प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के प्रति काफी रोष है। आंजन मोड़ से कुंभी, बरवाडीह के रास्ते परसावांखुर्द व पननियां पंचायत में जाने वाले लोगों को हर दिन हादसे का शिकार होना पड़ रहा है। आंजन मोड़ से जैसे ही लोग आगे बढ़ते हैं, जर्जर सड़क से लोगों को सामना करना पड़ता है। सड़क करीब 4 से 5 किलोमीटर लंबी है। लेकिन, काफी जर्जर हो गई है। जगह-जगह गड्ढे बन गए हैं। गड्ढे में लोग अक्सर गिरकर जख्मी हो रहे हैं। मोरहर नदी किनारे रहने वाले किसान और ग्रामीणों को इस रास्ते से प्रखंड मुख्यालय पहुंचना पड़ता है। यह सड़क स्थानीय लोगों...