चमोली, मई 29 -- मंजिल तक पहुंचाने वाले रास्ते यदि खस्ताहाल हों तो उन पर आवाजाही किस कदर मुश्किलों भरी हो सकती है इसको समझा जा सकता है। दरअसल इसका उदाहरण देखने को मिल रहा है ज्योतिर्मठ के मनोहरबाग वार्ड में, जहां पैदल सम्पर्क मार्ग हों या फिर सम्पर्क मोटरमार्ग हों, सभी की स्थिति इस कदर बदहाल है कि उनपर सामान्य पैदल आवागमन भी परेशान करने वाला है। ऐसी स्थिति में आम जनता को दिक्कतें उठाते हुए रोज उन्हीं टूटीफूटी सड़कों पर आवाजाही करने को मजबूर होना पड़ रहा है। बोले गढ़वाल अभियान के तहत परेशान क्षेत्रवासियों ने 'हिन्दुस्तान से अपनी समस्याओं को साझा किया। सड़कें मानव जीवन की धुरी मानी जाती हैं, लेकिन ज्योतिर्मठ के वार्ड संख्या 5 के अंतर्गत आने वाले एवं लगभग 1500 आबादी वाले मनोहरबाग वार्ड में वो ही धुरी जनता के लिये परेशानियों का कारण बन गई है। ...