किशनगंज, जनवरी 17 -- पोठिया। पोठिया प्रखंड अंतर्गत किशनगंज-ठाकुरगंज सड़क स्थित हाजी चौक से दलुआ हाट तक पक्की सड़क जर्जर रहने के कारण क्षेत्र के तकरीबन 20 हजार से अधिक की आबादी को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कस्बाकलियागंज, फाला, मिर्जापुर पंचायतों के ग्रामीणों सहित पड़ोसी प्रखंड ठाकुरगंज के दर्जनों व्यापारी जर्जर सड़क के कारण आए दिन परेशान हैं। यह जर्जर सड़क का मरम्मती वर्ष 2017 में कराया गया था। विडंबना ही कहा जाय की पिछले सात वर्षों से सड़क से यातायात करनेवाले लोगों परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि सांसद डॉ. मो. जावेद आजाद तथा तत्कालीन विधायक द्वारा विधिवत सड़क निर्माण शिलान्यास भी कर लिया गया था। शिलान्यास के कई महीनों बाद रोड बनना शुरू हुआ। लेकिन सड़क बनने की गति काफी धीमी है। ग्रामीणों ने बताया कि लोगों को बरसात के ...