आगरा, दिसम्बर 24 -- सवारियों को गंतव्य तक पहुंचाने वाले ऑटो चालकों सड़कों पर परेशानी झेल रहे हैं। उनके पास ऑटो को खड़ा करके सवारियां भरने की कहीं तय जगह न होने के कारण उन्हें ऑटो लेकर कभी यहां तो कभी वहां ऑटो लेकर खड़ा होना पड़ता है। ऑटो स्टैंड का स्थल चिन्हित न होने के कारण ये मजबूरीवश जब सड़क किनारे किसी दुकान के बाहर ऑटो खड़ा करते हैं तो दुकानदार उन्हें भगाने लगते हैं। ऐसे में वहां से हटकर उन्हें ऑटो कहीं और ले जाना पड़ता है। कई-कई बार तो उन्हें कहीं खड़े होने की जगह ही नहीं मिलती है। वहीं चौराहे के पास खड़े होने पर उन्हें पुलिस हटाने लगती है। ऑटो चालकों की मांग है कि प्रशासन और स्थानीय निकाय उनके वाहन खड़ा करने के लिए चौराहों के पास स्थल चिन्हित करें ताकि वे वहां अपने वाहन खड़े कर सकें। शहर में ऑटो स्टैंड न होने के कारण चालकों को अपने ऑटो मार्ग ...