एटा, जून 17 -- कासगंज। आपके अपने हिन्दुस्तान के बोले कासगंज संवाद में गंजडुंडवारा के लोगों ने अपने आसपास के गंगा के तटवर्ती इलाकों की समस्या को लेकर बात रखीं। निरंतर अपने साथियों को लेकर गंगा के तराई क्षेत्र में भ्रमण करने वाले लोगों ने बताया कि, सबसे ज्यादा गंगा के जलभराव का असर गंजडुंडवारा के आसपास कादरगंज, सुन्नगढ़ी एवं पटियाली इलाके से आगे सिंकदरपुर वैश्य क्षेत्र के गांवों में दिक्कतें नजर आती हैं। यहां कासगंज सदर तहसील के लहरा, तारापुर कनक, पिलो सराय, खंडेरी, बघेला, दतलाना तथा कादरबाड़ी आदि गंगा के तटवर्ती गांवों में भी गंगा का जलभराव होता है। लोगों का कहना है कि, तटवर्ती गांवों के लोगों को जलभराव खेती में पानी ही पानी भरा रहता है। लोगों ने कहा कि, बाढ़ से बचाव और जलभराव की समस्या को दूर करने के लिए काम बरसातों से काफी दिनों पहले ही हो ...