आगरा, जुलाई 12 -- जिले में पूरे सावन महीने में भगवान भोलेनाथ के भक्त यहां गंगाजल लेने के लिए तीर्थ नगरी सोरों के लहरा गंगा घाट, कादरगंज गंगा घाट और कछला गंगा घाटों पर कांवड़ में गंगाजल लेकर जाने के लिए लाखों कांवड़ियों का आवागमन होगा। तमाम श्रद्धालु अपने निजी वाहनों, बसों और ट्रेनों से यहां आते हैं, इसके बाद सोरोंजी में कांवड़ लेकर सजाते हैं और फिर गंगाजली में भरकर गंगा जल लेकर अपने शहर, कस्बों और गांवों में अपने अपने घरों के लिए पैदल निकलते हैं। ऐसे में उनके आगमन व कांवड़ लेकर प्रस्थान तक उनकी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस-प्रशासन और रेलवे स्टेशनों समेत पर सुरक्षात्मक उपाय करते हैं, लेकिन राह में तरह-तरह की ऐसी बाधाएं भी दिखती हैं, जिन पर अधिकारियों की निगाह कम जाती हैं, जिनमें घमंतू गोवंश के अलावा बंदरों का उत्पात भी कोई बड़ी समस्या से कम न...