वाराणसी, सितम्बर 23 -- वाराणसी। शिवदासपुर स्थित सिंदूरिया कॉलोनी विकास की मुख्य धारा से जुड़ने के लिए आतुर है लेकिन जनप्रतिनिधियों और नगर निगम की उपेक्षा से हैरान हैं। ढाई दशक पुरानी सीवर लाइन चोक होने से कॉलोनी में हर वक्त जलजमाव लोगों की नियति बन चली है। बारिश के वक्त लोगों को बाढ़ से घिरे होने का एहसास होता है। इस एक समस्या से गंदगी, मच्छर और बीमारियों का लोग सामूहिक आक्रमण झेलते हैं। सिक्सलेन रोड में दो किमी की लंबाई तक कट न होने से कॉलोनी में आवागमन भी आसान नहीं है। शिवदासपुर के प्राचीन सिंधोरिया पोखरी पर सन-1990 में बसी कॉलोनी आज मूलभूत सुविधाओं के लिए जदोजहद कर रही है। कॉलोनी का हाल देखने न कोई जनप्रतिनिधि आता है और न ही शासन, प्रशासन से मिलने वाली सुविधाएं। यहां के बंशिदों में अलग की निराशा और एक असंतोष प्रशासन के प्रति संलिप्त दि...