वाराणसी, जून 14 -- वाराणसी। रक्त किसी लैब में बनाया नहीं जा सकता। इसे एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में स्थानांतरित जरूर किया जा सकता है। संकट में फंसा प्राण बचाने के लिए रक्तदान मानवता का अपरिहार्य हिस्सा बन चुका है। रक्तदान के लिए शहर में कई संकल्पव्रती हैं। वे अपने आप में संस्था हैं। उनसे सेवाव्रतियों की जमात जुड़ी है। रक्तदान को प्रामाणिक बनाने के लिए उनका मानना है कि बिना जांच शरीर से ब्लड न निकाला जाए। ब्लड बैंक के उपकरण कैंपों में जवाब न दें। साथ ही, ई-रक्त कोष अपडेट होता रहे। जून की 14 तारीख को हर साल रक्तदाता दिवस मनाया जाता है ताकि जनसामान्य रक्तदान की अहमियत समझें, इसके लिए अधिक से अधिक लोग प्रेरित हों। इस महत्वपूर्ण दिवस के परिप्रेक्ष्य में 'हिन्दुस्तान के जगतगंज स्थित कार्यालय में जुटे रक्तदाताओं, उत्प्रेरकों ने चुनौतियां साझा ...