वाराणसी, सितम्बर 24 -- वाराणसी। तहसीलों से सामान्य अपेक्षा रहती है कि भू राजस्व आदि से जुड़ी समस्याओं का त्वरित निपटारा हो, फरियादियों को न्याय के लिए लंबा इंतजार न करना पड़े मगर सदर तहसील में न्यायालयों की कमी गंभीर समस्या है। इससे न सिर्फ अधिवक्ता बल्कि आम लोग भी परेशान हैं। उनके सामान्य मामलों का भी निस्तारण कई दिनों-महीनों बाद हो रहा है। तहसील बार की शिकायत है कि भ्रष्टाचार की मोटी परत जमी है। यह न्याय में बाधक है। गंदगी, पेयजल संकट और पार्किंग का अभाव सहज माहौल नहीं बनने दे रहा। सदर तहसील में सन-2016 में बार एसोसिएशन का गठन हुआ। एसोसिएशन में पदाधिकारियों समेत 16 सदस्य हैं। परिसर में 'हिन्दुस्तान के साथ बातचीत में पदाधिकारियों और सदस्यों ने पेशागत दिक्कतों के साथ परिसर में रोजमर्रा की समस्याओं का जिक्र किया। उनकी बातों में शिकायती पुट...