वाराणसी, नवम्बर 1 -- वाराणसी। कंदवा स्थित तुलसीनगर कॉलोनी के निवासी काफी समय से कई समस्याओं से जूझ रहे हैं। उम्मीदें झटके खा रही हैं और आश्वासन झटके पर झटके दे रहे हैं। कॉलोनी में दूषित पानी, कूड़े के ढेर और नलों से बहता दूषित पेयजल नागरिकों को रोज बीमार कर रहा है। गंदा पानी अब घरों में घुस गया है। सुरक्षा की व्यवस्था भी नहीं है। पुलिस गश्त नहीं होती। घरों के ऊपर झूलते बिजली के तार भयभीत किए रहते हैं। शराब के ठेका के चलते कॉलोनी और आसपास अराजकतत्वों का जमावड़ा रहता है। --------- तुलसीनगर कॉलोनी के बच्चों का गंदे पानी के चलते स्कूल जाना लगभग बंद है क्योंकि वे गंदे पानी से होकर नहीं जाना चाहते। हर गली में अंधेरा रहता है। अराजकतत्वों के भय से महिलाएं घरों से निकल नहीं पाती। कॉलोनीवासियों ने 'हिन्दुस्तान' से बातचीत में अपनी समस्याएं बताईं। कह...