वाराणसी, जून 11 -- वाराणसी। वाराणसी के नवशहरी इलाके अजीब त्रासदी से गुजर रहे हैं। बुनियादी सुविधाएं हैं नहीं। इनके लिए योजनाएं बनती हैं तो धनाभाव बड़ी बाधा बन जाता है। फिर, किसी कॉलोनी में बाकी सुविधाएं छोड़िए, कायदे की सड़क भी न हो तो नागरिकों की दिक्कतें, उनका क्षोभ समझा जा सकता है। यह हाल छित्तूपुर (लंका) क्षेत्र की शिवाजी नगर कॉलोनी का भी है। वहां उबड़-खाबड़ सड़क के चलते कई लोगों को पीठ एवं कमर दर्द की बीमारी हो गई है। नागरिकों का सवाल है कि सड़क ही नहीं तो 'विकास यहां तक पहुंचेगा कैसे? तीन फेज में बसी शिवाजी नगर कॉलोनी में 600 से अधिक मकान हैं। लगभग 300 मकान तीसरे फेज में हैं। यहां की आबादी लगभग दो हजार है। कॉलोनी में ही श्री स्वामी नारायणानंद तीर्थ वेद विद्यालय भी है। यहां 180 बटुक वेद की शिक्षा ले रहे हैं। यहां सड़क बनी ही नहीं है।...