नई दिल्ली, अक्टूबर 9 -- वाराणसी। काफी समय से दुरुस्त बुनियादी सुविधाओं की आस लगाए एकता नगर कॉलोनी के लोग अनदेखी और अव्यवस्था से निराश हैं। तमाम बुनियादी समस्याओं से जूझ से बाशिंदों ने 'हिन्दुस्तान' को अपनी पीड़ा सुनाई। सूरज बिंद, आदर्श तिवारी ने कहा कि कॉलोनी में सड़क पर और घरों के बाहर हाई-वोल्टेज तारों का खतरनाक जाल है। बिजली के तार मकानों की छतों और बालकनी के बिल्कुल पास झूलते रहते हैं। हवा चलने पर उनके आपस में टकराने से चिंगारियां निकलती हैं। मिंटू पटेल, मनीष सिंह ने कहा कि यहां के निवासियों के लिए तारों में स्पार्किंग नजारा रोज की बात है। इन तारों से किसी अनहोनी की आशंका से इन्कार नहीं किया जा सकता। झूलते तारों के चलते बड़ी गाड़ियां और अन्य वाहन कॉलोनी में प्रवेश नहीं कर पाते। दमकल या एंबुलेंस भी भीतर नहीं आती। बच्चे अपनी छतों पर जान...