वाराणसी, सितम्बर 17 -- वाराणसी। जीएसटी की विभिन्न दरों में छूट और 22 सितंबर से ही नई दरों के लागू होने की घोषणा से उपभोक्ता-ग्राहक बमबम हैं। वे शिद्दत से नवरात्र के पहले दिन का इंतजार कर रहे हैं, खासकर बाइक और एसयूवी-एमयूवी वाहनों के ग्राहक। जबकि इन वाहनों के डीलर भारी तनाव से गुजर रहे हैं। उनकी नींद गायब है क्योंकि, उनकी करोड़ों रुपये की पूंजी 'सेस के रूप में फंस गई है। यह राशि वे ग्राहकों से नहीं ले पाएंगे। वहीं, छूट के समायोजन में लंबा वक्त लगने का भी गंभीर संकट है। भारत सरकार ने नवरात्र के पहले दिन से जीएसटी 2.0 की नई व्यवस्था शुरू करने की घोषणा कर दी है। नई व्यवस्था में टैक्स की दरों को कम किया गया है। ऑटोमोबाइल सेक्टर में भी टैक्स की दर कम हुई है, लेकिन कुछ पेचीदगी भी है जिससे ऑटोमोबाइल डीलर तनाव में हैं। 'हिन्दुस्तान के जगतगंज कार्...