भागलपुर, जनवरी 25 -- -प्रस्तुति: ओमप्रकाश अम्बुज खेतों में पसीना बहाने वाला किसान आज फसल की नहीं, बल्कि कागजों और सर्वर की जंग लड़ रहा है। कृषि विभाग की योजनाओं का लाभ पाने के लिए अनिवार्य फार्मर रजिस्ट्री (किसान आईडी) अभियान कटिहार जिले में हजारों किसानों के लिए परेशानी और चिंता का कारण बन गया है। जिले में कुल 2,05,897 किसान हैं, लेकिन अब भी करीब 1.25 लाख किसानों का फार्मर रजिस्ट्री नहीं हो सका है। दूसरे चरण के अभियान में लगभग 80 हजार किसानों की रजिस्ट्री जरूर हुई, लेकिन इसके बावजूद बड़ी संख्या में किसान सिस्टम की खामियों में उलझे हुए हैं। हालांकि अंतिम दिन कटिहार जिला फार्मर रजिस्ट्री के मामले में राज्य में चौथे स्थान पर रहा, लेकिन जमीनी हकीकत इससे अलग है। सर्वर की धीमी गति, डाटा अपडेट नहीं होना और रिकॉर्ड नॉट फाउंड जैसे मैसेज किसानों क...