उन्नाव, जुलाई 15 -- उन्नाव, संवाददाता। नगर पालिका की सीमा में स्थित अकरमपुर वार्ड में व्यवस्थाएं चाक चौबंद होने लगी हैं। धीरे-धीरे ही सही पर नगर पालिका के जिम्मेदारों ने नई बस्तियों पर नजर इनायत करनी शुरू कर दी है। अकरमपुर की नई बस्ती और शांति नगर इलाके में मंगलवार को विशेष सफाई अभियान चलाया गया। आठ कर्मियों की स्पेशल टीम ने मोहल्ले की पड़ताल कर जायजा भी लिया। आपके अपने अखबार 'हिन्दुस्तान ने 10 जुलाई को 'बोले उन्नाव अभियान के तहत अकरमपुर वार्ड से जुड़े शांति नगर की समस्याओं से जिम्मेदारो को रूबरू कराया तो वह सजग हुए और सुधार के निर्देश दिए। स्पेशल टीम बनाई गई और सफाई निरीक्षक की निगरानी में विशेष सफाई का अभियान चला। मंगलवार को टीम नई बस्तियों में पहुंची। महीनों से जमा शिल्ट को नाली से निकाला गया। कूड़े के ढेर को भी हटाने के लिए शाम तक टीम का...