उन्नाव, मई 28 -- उन्नाव, संवाददाता। लोकनगर में ट्रांसफार्मर के बगल में जमे कूड़े को हटाया गया। साथ ही, ईओ ने लोकनगर मुख्य मार्ग के अवैध डंपिंग स्थलों को हटवाने के निर्देश दिए हैं। इस संबंध में उन्होंने इंस्पेक्टर से सूची तलब कर सुपरवाइजर से सर्वे कराया था। यहां कई जगह आमजन या व्यवसायी या फिर कर्मचारी कूड़े को डंप करने का ठिकाना बनाए हुए थे। इस पर ईओ ने सख्ती दिखाई और साफ शब्दों में कहा कि सड़क के किसी कोने में डंपिंग स्थल बनाना गलत है। इसको लेकर सफाई कर्मियों को भी आदेश दिए। असल में, लोकनगर वार्ड के मुख्य भाग पर कई जगह अवैध कूड़े के डंपिंग स्थल मिल जाएंगे। आपके अपने अखबार 'हिन्दुस्तान ने 'बोले उन्नाव अभियान के तहत लोकनगर की समस्याओ को उजागर करती एक रिपोर्ट ने प्रकाशित की थी। कहां- कैसे डम्पिंग स्थलों पर कर्मियों की मनमानी चल रही है। इस पर भी ...