उन्नाव, सितम्बर 8 -- पश्चिम खेड़ा मोहल्ले के लोगों की समस्याएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। ठेकेदार ने सड़क की खुदाई कराने के बाद काम शुरू नहीं कराया। इससे लोगों की समस्याएं और अधिक बढ़ गई हैं। आपके अपने अखबार 'हिन्दुस्तान से लोगों ने अपनी पीड़ा साझा की। इस दौरान लोगों ने बताया कि गड्ढायुक्त सड़क का टेंडर होने के बाद लोगों में विकास की उम्मीद जगी थी, लेकिन ठेकेदार की लापरवाही के कारण समस्याएं और अधिक बढ़ गई हैं। कूड़ा गाड़ी, साफ-सफाई, जलनिकासी, पेयजल, स्ट्रीट लाइट जैसी कोई भी सुविधा यहां के लोगों को नसीब नहीं है। लोगों ने एकसुर में मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने की मांग पालिका से की है। शहर के वीआईपी इलाके सिविल लाइंस में स्थित पश्चिम खेड़ा मोहल्ला लोग लंबे समय से बुनियादी सुविधाओं के इंतजार में है। एसपी आवास से सटे इस मोहल्ले के सामने महिला थान...