उन्नाव, जुलाई 14 -- मनोहर नगर के लोग दो दशक से बुनियादी सुविधाओं के इंतजार में हैं। यहां कई रास्ते अब तक कच्चे हैं। इनमें कीचड़ और जलभराव की समस्या सालों पुरानी है। नालियां न होने से लोग खाली प्लॉटों में अपने घरों का पानी जमा कर रहे हैं। आपके आपने अखबार 'हिन्दुस्तान से लोगों ने अपनी पीड़ा साझा की। इस दौरान लोगों ने बताया कि सफाई कर्मियों के न आने से गंदगी का अंबार लगा रहता है। इससे संक्रामक बीमारियों के फैलने का डर लगा रहता है। एलटी लाइन न होने से लोग बल्लियों के सहारे करंट दौड़ा रहे हैं। लोगों ने एकसुर में कहा कि सुविधाएं मुहैया कराने के नाम पर टैक्स वसूलने वाली नगर पालिका पिछले एक दशक से इस मोहल्ले का विकास नहीं करा पाई है। मनोहर नगर पालिका के आवास विकास-ए ब्लॉक में वार्ड नंबर चार का मोहल्ला है। इसकी सीमा रेलवे क्रॉसिंग से तय होती है। नगर...