उन्नाव, सितम्बर 5 -- जवाहरखेड़ा के लोग जिम्मेदारों की अनदेखी से अब तक अव्यवस्थाओं से घिरे हैं। सिंगरोसी से जुड़ा यह इलाका अब तक पिछड़ा है। यहां वर्षों बाद सड़कें बनीं, लेकिन अमृत योजना की पाइपलाइन डालने के दौरान क्षतिग्रस्त कर दी गईं। इस कारण लोगों को जलभराव और कीचड़ की समस्या से जूझना पड़ रहा है। आपके अपने अखबार 'हिन्दुस्तान से चर्चा के दौरान लोगों ने अपनी पीड़ा साझा की। इस दौरान बताया कि यहां की टूटी और गड्ढायुक्त सड़कें राहगीरों को 'जख्म दे रही हैं। जगह-जगह लगे कूड़े के ढेर और जलभराव, सफाई कर्मियों की कार्यशैली उजागर कर रहे हैं। शहर के वार्ड नंबर-दो में तीन प्रमुख मोहल्ले हैं। कुद्दू खेड़ा में विकास का पहिया अब तक नहीं घूमा है। यही हालात जवाहर खेड़ा की है। यहां रहने वाली करीब एक हजार की आबादी अव्यवस्थाओं से घिरी है। इस कारण जिम्मेदारों की क...