आरा, दिसम्बर 30 -- आरा-सासाराम रेलखंड के दोहरीकरण का कार्य शुरू होने से हसन बाजार स्टेशन हाल्ट को पूर्ण स्टेशन का दर्जा मिलने की उम्मीद जग गयी है। हसन बाजार के व्यापारियों और यहां से यात्रा करने वाले लोगों ने आरा सांसद सुदामा प्रसाद से मिलकर अनुरोध पत्र भी सौंपा है। अनुरोध पत्र में हसन बाजार के लोगों ने स्पष्ट किया है कि हसन बाजार स्टेशन हाल्ट अधिक राजस्व देने के बाद भी पूर्व मध्य रेलवे के अधिकारियों की कथित उपेक्षा का शिकार बना हुआ है। हसन बाजार से महज दो किलोमीटर की दूरी पर सहेजनी गांव के पास हसन बाजार नाम से स्टेशन बनाया गया है। ऐसे में सहेजनी गांव के लोगों ने पूर्व मध्य रेलवे को पत्र लिखकर स्टेशन का नामकरण हसन बाजार के बदले सहेजनी करने की आवाज भी उठायी है। लोगों का कहना है कि हसन बाजार को पूर्ण स्टेशन का दर्जा मिला तो यहां का चौतरफा व...