आगरा, अगस्त 25 -- गणेश चतुर्थी 27 अगस्त को है। इसके साथ ही दस दिवसीय गणेश महोत्सव की शुरुआत हो जाएगी। विघ्न विनाशक विनायक के विराजने को लेकर फतेहाबाद कस्बे के श्रद्धालुओं में काफी उत्साह है। यहां 50 से अधिक पंडाल सजते हैं। सुबह और शाम वहां गजानन की आरती होती है। दोपहर को भजन होते हैं। इस आस्था के बीच कस्बे के गणेश भक्त चाहते हैं कि पंडाल स्थलों पर व्यवस्थाएं दुरुस्त हों। वहां विशेष सफाई अभियान चलें। समय रहते प्रकाश व्यवस्थाएं दुरुस्त की जाएं। पंडालों के पास आवार जानवरों को हटाया जाए। तभी गणेश महोत्सव का आनंद आएगा। भक्ति परवान पर चढ़ेगी। फतेहाबाद कस्बे में हनुमान नगर, चौराहा मोहल्ला, पटवारी मोहल्ला, मोहल्ला कानून गोयन, जमुना गली आदि स्थानों पर गणेश पंडाल सजाए जाते हैं। इसको लेकर तैयारियां शुरू हो गयी हैं। बाजार में गणेश प्रतिमाएं सज चुकी ह...