रुडकी, दिसम्बर 22 -- शहर के पटियाला लस्की चौक से नया पुल के बीच में लगाए गए डिवाइडर की रंगाई पुताई शुरु करा दी गई है। हिन्दुस्तान अखबार ने बोले रुड़की पेज पर सोमवार को बिना रिफ्लेक्टर के डिवाइडर से हादसे का खतरा शीर्षक से इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। जिसका अधिकारियों ने तत्काल प्रभाव से संज्ञान लेते हुए व्यवस्थाएं ठीक कराने में जुट गए हैं। ट्रैफिक इंस्पेक्टर राजेंद्र नाथ ने बताया कि शहर में जहां जहां डिवाइडर खराब पड़े हैं उसको ठीक कराया जा रहा है। पटियाला लस्सी चौक से नया पुल के बीच लगाए गए डिवाइडर की रंगाई पुताई कराई जा रही है। इसके बाद कुछ जगहों पर रिफ्लेक्टर भी लगाए जाएंगे। बता दें कि, घने कोहरे को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने हाल ही में पटियाला लस्सी चौक से लेकर बोट क्लब के बीच नया पुल तक डिवाइडर लगाया था। जो कि काफी पुराना ह...