अररिया, जून 8 -- रानीगंज। एक संवाददाता। हल्की बारिश में ही रानीगंज प्रखंड क्षेत्र के ग्रामीण व नगर पंचायत क्षेत्र में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। खरहट पंचायत के गितवास बाजार से सिमराहा जाने वाली सड़क में कई जगहों पर जलजमाव होने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हांसा से पचीरा जाने वाली सड़क में बने गड्ढे में पानी भर जाने से रोजाना लोग दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं। इधर रानीगंज नगर पंचायत क्षेत्र कई जगहों पर पिछले एक दशक से लोग जलजमाव का दंश झेल रहे हैं। इस जलजमाव को लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने कई बार सड़क जाम, प्रदर्शन व वोट का बहिष्कार तक किया लेकिन नेता व अधिकारी जलजमाव की समस्या का निदान के बजाय लोगों पर ही कार्यवाई कर चुकी है। जलजमाव के कारण रात के अंधेरे में सांप, बिच्छू आदि विषेले जन्तु के निकलने का खतरा बना रहता ...