अयोध्या, जून 12 -- अयोध्या। जिले के कंपोजिट और उच्च प्राथमिक विद्यालय के बच्चों को गर्मी की तपिश में हुनरमंद बनाने के लिए 21 दिवसीय समर कैंप चला। गर्मी की छुट्टियों में नौनिहाल अपने ननिहाल न जाकर हुनरमंद बनने की पाठशाला में शिक्षकों के प्रशिक्षण के जरिए कला- कौशल को विकसित किया, हालांकि प्रशिक्षकों को बच्चों को गर्मी में हुनरमंद बनाने के लिए पसीना बहाना पड़ा, क्योंकि अधिकतर बच्चे ननिहाल या रिश्तेदारी में मौज- मस्ती करने निकल गए थे। इसलिए बच्चों को समर कैंप के जरिए कला, खेल व कौशल विकसित करने में प्रशिक्षक गांव की गलियों में ढूंढ़ते नजर आए। फिलहाल समर कैंप परवान चढ़ गया, लेकिन शिक्षक ही प्रशिक्षक बनकर बच्चों में हुनर पैदा करने में जुटे रहे। जबकि अभिभावक व बच्चों की मंशा है कि हुनरमंद बनाने के लिए प्रशिक्षित प्रशिक्षक को लगाया जाए, ताकि व्य...