अयोध्या, दिसम्बर 19 -- जिले के पशु अस्पताल स्टाफ की कमी से जूझ रहे हैं। ऐसे में पशुपालकों को निजी पशुचिकित्सकों से अपने पशुओं का इलाज कराना पड़ रहा है जो काफी मंहगा पड़ रहा है। सितम्बर में हिन्दुस्तान की बोले अयोध्या टीम ने पशुचिकित्सालयों व पशुपालकों के सामने इलाज से संबंधित आने वाली समस्याओं को प्रमुखता से प्रकाशित किया था लेकिन वे समस्याएं अभी भी जस की तस बनी हुई हैं। जिले के सभी 11 ब्लॉकों मे 29 पशु चिकित्सालयों के साथ ही 36 पशु सेवा केन्द्र राज्य सरकार की ओर से संचालित किए जा रहे हैं फिर भी पशुपालकों को इसका समुचित लाभ नहीं मिल रहा है। 36 पशु सेवा केंद्रों में सिर्फ नौ पर ही पशुधन प्रसाद अधिकारी तैनात हैं। पेश है बोले हिन्दुस्तान टीम की एक रिपोर्ट... अयोध्या। जनपद अयोध्या के सभी 11 विकास खण्डों में पशुपालकों के लाखों पशुओं के इलाज के...