अयोध्या, अगस्त 26 -- बोले पांचवीं तक कक्षाएं, 40 बच्चे लेकिन एक भी शिक्षक नहीं योगी सरकार ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से संचालित प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों मे अवस्थापना के लिए 2000 करोड़ रूपए प्रस्तावित किए हैं। बावजूद इसके ग्रामीण से लेकर शहरी क्षेत्र स्थित कई प्राथमिक विद्यालयों की स्थिति बद से बदतर है। बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित कुछ विद्यालय जनपद स्थित निजी विद्यालयों को भी पीछे छोड़ दे रहे हैं तो कुछ प्राथमिक विद्यालय अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहे हैं 'हिन्दुस्तान अखबार ने बोले अयोध्या मुहिम के तहत प्राथमिक विद्यालयों की स्थिति को देखा तो इन विद्यालयों मे जमीन आसमान का अंतर दिखाई पड़ा। पेश है एक रिपोर्ट... अयोध्या। सरकार भले ही प्राथमिक विद्यालयों के आधारभूत ढांचे को मजबूत करने के लिए करोड़...