अयोध्या, सितम्बर 7 -- बोले कॉलेज में किताबों तक ज्ञान,अब डिजिटल लाइब्रेरी में बढ़ा रुझान डिजिटल युग में देश की प्रतिभाएं चंद्रमा पर पहुंच चुकी हैं, लेकिन जिन कॉलेजों में शिक्षा हासिल करके देश के सितारे चंद्रमा की सैर का ख्वाब देख रहे हैं उनके कॉलेजों की लाइब्रेरी में ही सुविधाओं का अभाव है। अयोध्या में एक राजकीय, तीन अशासकीय और लगभग 70 सेल्फ फाइनेंस कॉलेज हैं। निजी कॉलेजों में विद्यार्थियों के शिक्षण के लिए लाइब्रेरी की सुविधा की गई है, लेकिन राजकीय और अशासकीय कॉलेजों में तकनीकी युग के मुताबिक लाइब्रेरी विकसित नहीं हो सकी है। इसलिए घिसी- पिटी किताबों और मूलभुत सुविधाओं के संकट से पीछा छुड़ाने के लिए विद्यार्थियों ने निजी डिजीटल लाइब्रेरी की ओर रूख किया है, क्योंकि निजी डिजिटल लाइब्रेरी में कंटेट का अथाह सागर है और सुविधाओं की कमी महसूस नह...