अंबेडकर नगर, नवम्बर 7 -- जिले में महिलाओं को अलग अलग खेल में प्रतिभा निखारने का एकमात्र सहारा राजकीय एकलव्य स्टेडियम ही है। यहां मौजूदा समय में 100 से अधिक महिला खिलाड़ी हैं, जिन्हें अलग अलग खेलों के कुल आठ कोच प्रशिक्षण दे रहे हैं। यहां वैसे तो सभी खेलों का बेहतर प्रशिक्षण दिया जा रहा है, लेकिन तैराकी, टेबल टेनिस का सुचारु प्रशिक्षण नहीं मिल पा रहा है। जिले के ज्यादातर स्कूल व कॉलेजों में छात्र-छात्राओं को खेल का प्रशिक्षण देने के लिए फीस के नाम पर रकम ले ली जाती है, लेकिन उन्हें बेहतर तरीके से प्रशिक्षण नहीं मिलता है। इससे विभिन्न खेलों में प्रतिभा निखारने वाले छात्र-छात्राओं की उम्मीद को तगड़ा झटका लगता है। ग्रामीण क्षेत्रों में खेल मैदान पूरी तरह से निष्प्रयोज्य हैं। इससे इनका लाभ खिलाड़ियों विशेषकर महिला खिलाड़ियों को नहीं मिल रहा है। ग्...