अंबेडकर नगर, दिसम्बर 29 -- जिले में एक मात्र ओपन जिम शिवबाबा धाम के बगल स्थापित किया गया है। यहां व्यवस्था के नाम पर बहुत कुछ खास नहीं है। परिसर में व्यायाम के लिए मशीनें लगाई गई हैं। उनमें से तीन मशीन खराब है, जिसका लाभ यहां आने वाले लोगों को नहीं मिलता है। परिसर में कुछ स्थान ऐसा है, जहां अभी भी साफ सफाई नहीं हो पाई है। वहां घास उगी है। ऐसे में लोग वहां बैठकर योग नहीं कर सकते हैं। जबकि पार्क के दो छोर पर साफ सफाई कराई गई है। ओपन जिम पार्क में फुटपाथ तो बना है, लेकिन साफ सफाई न होने से गंदगी पसरी रहती है। परिसर में लगी सोलर लाइट खराब पड़ी है। पिंक शौचालय का निर्माण कराया गया है, जिसका लाभ यहां आने वाले लोगों को मिलता है। पेयजल के लिए सबमर्सिबल लगाया गया है। परिसर में सीमेंटेंड बेंच का पूरी तरह से अभाव है। ऐसे में महिलाओं व बुजुर्गों को बै...