अंबेडकर नगर, सितम्बर 9 -- वर्ष दर वर्ष हादसों की संख्या में वृद्धि हो रही है। आधुनिकता के माहौल में जब हादसों को रोकने के लिए तमाम प्रकार के संसाधन हैं, तो ऐेसे में हादसों में बढ़ोत्तरी एक चिंता का विषय है। हाइटेक होते माहौल के बाद भी जिले में कहीं भी सिंग्नल सिस्टम नहीं है। प्रमुख चौराहों पर पुलिस कर्मियों की तैनाती तो रहती है, लेकिन अक्सर उनके सामने से ही लोग यातायात नियमों का उल्लंघन करते हुए गुजर जाते हैं। जिम्मेदारों का न तो ट्रिपलिंग रोकने पर किसी प्रकार का जोर है और न ही हेलमेट लगाने का सख्ती से पालन कराने को लेकर ही गंभीरता दिखाई जा रही है। वाहन चलाने के दौरान अक्सर युवा स्टंट करते, रील बनाते व मोबाइल पर बात करते हुए नजर आते हैं। लेकिन ज्यादातर ऐसे होते हैं, जिन पर किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं होती है। यातायात नियमों का पालन कराने ...