अंबेडकर नगर, सितम्बर 13 -- हिन्दुस्तान की बोले अम्बेडकरनगर मुहिम के तहत ओपीडी में मरीजों को दिखाने में होने वाली दिक्कतों के बारे में जानकारी देते लोग। प्रमुख समस्या पर्चा काउंटर न बढ़ने व चिकित्सकों की लेट लतीफी है। नाम बड़े और दर्शन छोटे, यह कहावत मौजूदा समय में जिला अस्पताल पर सही साबित हो रही है। सस्ते व बेहतर इलाज की उम्मीद लेकर जिले के दूरदराज के क्षेत्र से बड़ी संख्या में प्रतिदिन मरीज जिला अस्पताल पहुंचते हैं, लेकिन उन्हें अक्सर मायूसी ही हाथ लगती है। मौजूदा समय में लगभग 1200 मरीजों की ओपीडी हो रही है, लेकिन इसके बाद भी न तो पर्ची और न ही दवा काउंटर बढ़ाए जाने की सुध जिम्मेदारों को है। नतीजा यह है कि इलाज से पहले पर्ची बनवाना ही मरीजों के लिए बड़ी चुनौती साबित हो रही है। पर्ची के लिए उन्हें लंबे समय तक लाइन में खड़ा होने को मजबूर होना प...