अंबेडकर नगर, जनवरी 9 -- अकबरपुर नगर पालिका क्षेत्र के प्रमुख पॉश इलाकों में शामिल जौहरडीह मोहल्ले कई मूलभूत सुविधाओं को बेहतर करने की जरूरत है। मोहल्ले से होकर गुजरने वाले मार्ग को लोग बाईपास के तौर पर प्रयोग करते हैं। ऐेसे में सड़क के कई जगह से क्षतिग्रस्त होने से वाहन चालकों को दिक्कतें होती हैं। पार्किंग की व्यवस्था न होने से घरों के सामने ही वाहन खड़े रहते हैं। इससे सड़क के संकरे होने से बड़े वाहनों को आवागमन में मुश्किलें होती हैं। प्रमुख मार्ग पर आबादी वाले क्षेत्र में जगह जगह लोगों ने अतिक्रमण कर रखा है, जो कई प्रकार की दिक्कतें खड़ी कर रहा है। बगल से होकर गुजरी रेलवे लाइन के पास लगे क्रासिंग के बंद होने पर जाम लग जाता है। जलनिकासी की समुचित व्यवस्था न होने से बारिश होने की दशा में जलभराव होता है। घर घर कूड़ा उठाने का अभियान भी बेपटरी है...